profilePicture

बेगूसराय के प्रतिभागियों ने लहराया परचम

26 से 28 जून को हरियाणा में हुई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता तसवीर- परचम लहराने वाले बेगूसराय के प्रतिभागीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). 26 से 28 जून 2015 को हरियाणा में स्थित इंडोर स्टेडियम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में द्वितीय कैडेट नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेगूसराय के प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराया. जिला ताइक्वांडो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:03 PM

26 से 28 जून को हरियाणा में हुई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता तसवीर- परचम लहराने वाले बेगूसराय के प्रतिभागीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). 26 से 28 जून 2015 को हरियाणा में स्थित इंडोर स्टेडियम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में द्वितीय कैडेट नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेगूसराय के प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराया. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदू कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशिप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सौरव कुमार, आयुषी, साक्षी भाटी ने स्वर्ण पदक और रॉयल बिहार, नींगा के मो सोनू हाशमी ने कांस्य पदक जीत कर जिला तथा पूरे बिहार राज्य को गौरवान्वित किया है. संघ के सचिव श्री कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार एक साथ तीन स्वर्ण पदक जीत कर भोपाल, मध्यप्रदेश में चार जुलाई से आयोजित ताइक्वांडो के इंडिया कैंप के लिए चयनित किये गये. इस स्वर्णिम उपलब्धि पर कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक, संयुक्त सचिव रवींद्र कुमार, टीम के कोच मणिकांत, प्रशिक्षक मो फुरकान, मो कैसर रियाज, मनोज स्वर्णकार, चौधरी निशांत, कुंदन कुमार समेत अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version