’67 साल के बाद भी प्रतिनिधि हाशिये पर ‘

पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा संघर्ष : संजीवतसवीर-बैठक को संबोधित करते प्रत्याशी संजीव कुमार सिंहतसवीर-3(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). आजादी के 67 साल गुजर जाने के बाद भी पंचायत के प्रतिनिधि हाशिये पर हैं. आज तक इन्हें अपने हक व अधिकार से वंचित रखा गया है. पंचायत प्रतिनिधियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा संघर्ष : संजीवतसवीर-बैठक को संबोधित करते प्रत्याशी संजीव कुमार सिंहतसवीर-3(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). आजादी के 67 साल गुजर जाने के बाद भी पंचायत के प्रतिनिधि हाशिये पर हैं. आज तक इन्हें अपने हक व अधिकार से वंचित रखा गया है. पंचायत प्रतिनिधियों का अगर आशीर्वाद मिला तो उनके हक व अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जायेगा. उक्त बातें बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के प्रत्याशी सह प्रदेश मुखिया महासंघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने वीरपुर प्रखंड के मुजफ्फरा में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. श्री सिंह ने कहा कि गांव की सत्ता गांव के हाथ और नगर की सत्ता नगर के हाथ जब तक नहीं होगा तब तक पंचायत प्रतिनिधियों के हक की बात नहीं हो सकती है. श्री सिंह ने कहा कि आज इस चुनाव में मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन दिये जा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि इस बार किसी भी प्रलोभन को ठुकराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वैसे लोग आ गये हैं, जिन्हें पंचायत प्रतिनिधियों के हक व अधिकार से कोई मतलब नहीं है. इस बात को दोनों जिले के मतदाता भलीभांति समझने को तैयार हैं. सही समय पर मतदाता सही जवाब देंगे. इस मौके पर मुखिया नंदन चौधरी, राजेश कुमार, प्रेमा पाठक समेत अन्य जनप्रतिधि साथ थे.

Next Article

Exit mobile version