profilePicture

मतदान प्रक्रिया की होगी वेब कास्टिंग

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठककर्मियों को दिये गये कई टिप्स तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में डीडीसी डॉ कौशल किशोर की अध्यक्षता में बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 8:05 PM

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठककर्मियों को दिये गये कई टिप्स तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-17बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में डीडीसी डॉ कौशल किशोर की अध्यक्षता में बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस मौके पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान दल के रू प में पीठासीन पदाधिकारी पी वन, पी टू, पी थ्री की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि विधान परिषद का मतदान मतपेटिका के माध्यम से एवं प्राथमिकता के आधार पर मतदान प्रक्रिया के अनुसार होता है. चुनाव प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है. डीडीसी ने कहा कि मतदान सामग्री प्राप्त करने के समय मतदान सामग्री का मिलान कर लेना जरू री है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई निरक्षर, अंधा या शिथिलांग निर्वाचक साथी की मदद से मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में 3 जुलाई तक लिखित रू प से अग्रिम सूचना उपलब्ध कराना होगा. इस मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी, डीपीइ, आइसीडीएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version