दिल्ली के जंतर-मंतर पर आठ अगस्त को भूख हड़ताल करने का निर्णयबेगूसराय (नगर). दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार शिक्षा नीति के विरोध में आठ अगस्त को महाविद्यालय शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे. उक्त बातें जीडी कॉलेज, बेगूसराय शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रो अरुण कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार का सोच शिक्षा को निजीकरण की ओर ले जा रहा है. इसका शिक्षक संघ विरोध करता है. वहीं जीडी कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव प्रो लालबहादुर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के अंदर शैक्षणिक माहौल कायम करने, गिरती विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाने, शिक्षकों की कमी को लेकर संघ लगातार संघर्ष कर रही है. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद ने की. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, संरक्षक डॉ सी झा, प्रो अंजनी कुमार, प्रो भूपेंद्र नारायण सिंह, डॉ एसके पांडेय, डॉ सच्चिदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
शिक्षा को निजीकरण करना चाहती है सरकार : प्रो अरुण
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आठ अगस्त को भूख हड़ताल करने का निर्णयबेगूसराय (नगर). दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार शिक्षा नीति के विरोध में आठ अगस्त को महाविद्यालय शिक्षक भूख हड़ताल करेंगे. उक्त बातें जीडी कॉलेज, बेगूसराय शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रो अरुण कुमार ने कही. उन्होंने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है