ग्राम स्वराज को जमीन पर उतारने के लिए सदन तक जारी रहेगा संघर्ष : संजीव
तसवीर-जनसंपर्क के दौरान एकजुटता प्रदर्शित करते प्रत्याशीतसवीर-14(आवश्यक) (विप चुनाव का लोगो लगाएं)विप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कबेगूसराय (नगर). महात्मा गांधी के ग्राम स्वाराज को धरातल पर उतारने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. अब तक पंचायतों को अधिकार से वंचित रखा गया है. आजादी के इतने दिन गुजर गये आज भी पंचायत […]
तसवीर-जनसंपर्क के दौरान एकजुटता प्रदर्शित करते प्रत्याशीतसवीर-14(आवश्यक) (विप चुनाव का लोगो लगाएं)विप प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कबेगूसराय (नगर). महात्मा गांधी के ग्राम स्वाराज को धरातल पर उतारने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. अब तक पंचायतों को अधिकार से वंचित रखा गया है. आजादी के इतने दिन गुजर गये आज भी पंचायत व पंचायत प्रतिनिधि हाशिये पर हैं. उक्त बातें बेगूसराय- खगडि़या निकाय चुनाव क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों से जनसंपर्क के दौरान कहीं. इस मौके पर बलिया प्रखंड के चमडि़या हाइ स्कूल के पास पूर्व मुखिया पंकज कुमार के दरवाजे पर कई दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंदपुर पंचायत की मुखिया नूतन देवी ने की. श्री सिंह ने इस मौके पर मतदाताओं से अपील की कि चुनाव के समय में बहुत ऐसे प्रत्याशी हैं, जो मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर वोट लेना चाहेंगे. इस बार पंचायत प्रतिनिधि सजग हो चुके हैं. ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आयेंगे. इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की. इस मौके पर मुखिया रेखा देवी, कृष्ण कुमार, डब्ल्यू सिंह, मंजु देवी, शंकर सिंह, रंधीर कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस मौक्े पर प्रत्याशी समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मतदाताओं से सीधा संपर्क किया.