वाममोरचा के प्रत्याशी के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान

बलिया. निकाय चुनाव में वाममोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने डंडारी, तेतरी, राजोपुर, कटरमाला, दक्षिणी कटरमाला, कटहरी आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस मौके पर पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद, जयशंकर सिंह, सूर्यकांत पासवान, रामराज सिंह आदि मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 9:05 PM

बलिया. निकाय चुनाव में वाममोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने डंडारी, तेतरी, राजोपुर, कटरमाला, दक्षिणी कटरमाला, कटहरी आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगा. इस मौके पर पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद, जयशंकर सिंह, सूर्यकांत पासवान, रामराज सिंह आदि मौजूद थे. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सह अंचल प्रभारी संजीव कुमार ने वाममोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी के पक्ष में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि उषा सहनी पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है. इस मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री सरफराज आलम, पूर्व अंचल मंत्री केदार महतो, देवव्रत सिंह आदि मौजूद थे. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा अंचल मंत्री प्रदीप राय, रवींद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, जुलूम सिंह आदि ने जनसंपर्क कर वाममोरचा प्रत्याशी के समर्थन मंे वोट मांगा. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा-माकपा की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता उमेश सिंह ने की. मौके पर वाममोरचा की प्रत्याशी उषा सहनी को विजयी बनाने की अपील की गयी. बैठक में भाकपा अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, सत्यनारायण महतो, रामनरेश महतो, माकपा अंचल मंत्री बैद्यनाथ महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version