शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण
छौड़ाही़ : प्रखंड के अमारी गांव में एक युवती को झांसा देकर यौनशोषण करने की प्राथमिकी छौड़ाही पुलिस ने दर्ज की है. थाना कांड संख्या 138/15 के तहत दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के खैरा गांव का एक युवक अमारी गांव आता था. इसी दौरान एक युवती से […]
छौड़ाही़ : प्रखंड के अमारी गांव में एक युवती को झांसा देकर यौनशोषण करने की प्राथमिकी छौड़ाही पुलिस ने दर्ज की है. थाना कांड संख्या 138/15 के तहत दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाने के खैरा गांव का एक युवक अमारी गांव आता था.
इसी दौरान एक युवती से उसे प्यार हो गया. इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर कई महीनों से उसके साथ यौनशोषण किया. युवती ने जब शादी करने की बात कही तो युवक मुकर गया. छौड़ाही थानाध्यक्ष राजरतन ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.