सूबे में होगा सत्ता परिवर्तन

बेगूसराय (नगर) : आगामी बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है. इसे जनता करके दिखायेगी. इससे पूर्व बिहार विधान परिषद का चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. बिहार जीतने के लिए बेगूसराय की जीत महत्वपूर्ण है. उक्त बातें बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:30 AM
बेगूसराय (नगर) : आगामी बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है. इसे जनता करके दिखायेगी. इससे पूर्व बिहार विधान परिषद का चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.
बिहार जीतने के लिए बेगूसराय की जीत महत्वपूर्ण है. उक्त बातें बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनसंपर्क करने के पश्चात सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने कहीं. श्री चौबे ने कहा कि कुछ लोग बौखलाहट में एनडीए प्रत्याशी एवं उनके परिवार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.
इस बात को पंचायत प्रतिनिधि अच्छी तरह से समझ रहे हैं. प्रत्याशी रजनीश कुमार के बारे में कहा कि इनकी कार्यक्षमता, लोकप्रियता को देख कर ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व दिया है. एक दिन पूर्व ही इन्हें सिक्किम का प्रभारी भी बनाया है. सत्ता के मद में चूर नीतीश कुमार को बिहार की जनता भलीभांति समझ चुकी है.
बिहार में जंगल राज पुन: कायम होने लगा है. कानून व्यवस्था जहां ध्वस्त हो चुकी है, वहीं विभिन्न सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि बिहार की तरक्की के लिए एनडीए को मजबूत करें. बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी तो पंचायत प्रतिनिधियों को उनके हक व अधिकार के साथ-साथ कई योजनाओं की शुरुआत होगी. उन्होंने बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें बिहार की तरक्की के लिए रजनीश कुमार को एक बार फिर विधान परिषद में भेजने की अपील की.
इस मौके पर भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयकृष्ण झा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा नेता जयराम दास, मृत्युंजय कुमार वीरेश, अनिता राय, अनिल भारती, विवेक गौतम, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार समेत अन्य एनडीए के नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version