प्रमाणपत्र के लिए धूप में भी लंबी लाइन

धूप के कारण ही पिछले दिन एक छात्र हो गयी थी बेहोश नीमाचांदपुरा : जिले के मॉडल प्रखंड सदर की व्यवस्था थर्ड क्लास दिख रही है. इसकी बानगी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर है. इस काउंटर पर जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र बनाने हेतु छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कुव्यवस्था का आलम यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:31 AM
धूप के कारण ही पिछले दिन एक छात्र हो गयी थी बेहोश
नीमाचांदपुरा : जिले के मॉडल प्रखंड सदर की व्यवस्था थर्ड क्लास दिख रही है. इसकी बानगी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर है. इस काउंटर पर जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र बनाने हेतु छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है.
लेकिन कुव्यवस्था का आलम यह है कि छात्र-छात्राएं इस भीषण धूप में घंटों लाइन में खड़े रह कर फॉर्म जमा करने को विवश हैं. विदित हो कि विगत दिन धूप के कारण ही चिलमिल पंचायत की छात्र नूतन कुमारी बेहोश हो गयी थी. इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं.
इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि इस आरटीपीएस काउंटर के पास शेड बनाना चाहिए. तुर्रा यह है कि भीड़ अधिक होने के कारण लोग सूर्योदय होते ही प्रखंड कार्यालय में दस्तक दे देते हैं. आरटीपीएस काउंटर पर दिन भर हो-हल्ला की आवाज गूंजती रहती है. इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि समस्या को लेकर प्रशासन सजग है. जल्द ही समस्या का निदान होगा.