छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य को घेरा
यूजीसी के द्वारा नवनिर्मित भवन में पानी टपकने, जहां-तहां दरार पड़ने, नामांकन में पारदर्शिता व शैक्षणिक समस्याओं को लेकर हुए आक्रोशित भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर पैसे की बंदरबांट करने का आरोप बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एसबीएसएस कॉलेज में यूजीसी के द्वारा नवनिर्मित भवन में पानी टपकने एवं जहां-तहां दरार […]
यूजीसी के द्वारा नवनिर्मित भवन में पानी टपकने, जहां-तहां दरार पड़ने, नामांकन में पारदर्शिता व शैक्षणिक समस्याओं को लेकर हुए आक्रोशित
भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर पैसे की बंदरबांट करने का आरोप
बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एसबीएसएस कॉलेज में यूजीसी के द्वारा नवनिर्मित भवन में पानी टपकने एवं जहां-तहां दरार पड़ने , नामांकन में पारदर्शिता एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया. विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज की समस्या को लेकर जम कर नारेबाजी की.
मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि पूर्व के प्राचार्य के द्वारा यूजीसी भवन जिसका वजट 30 लाख करवाया गया. इसके लिए टेंडर भी नहीं निकाला गया था, जबकि टेंडर निक लवाना जरू री होता है.
उस समय भी परिषद ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी. लेकिन, प्राचार्य के द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया था. इसका उद्घाटन कुलपति के द्वारा किया गया था. भवन निर्माण के छह माह बाद ही दीवार में जहां-तहां दरार पड़ गयी है. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर पैसे की बंदरबांट हुई है. इसकी जांच करायी जाय.
इस मौके पर छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, वर्ग समय पर शुरू करने समेत अन्य समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की. छात्रों ने इस मौके पर कहा कि छात्र हित में विद्यार्थी परिषद हमेशा आवाज बुलंद करते रहा है और आगे भी आंदोलन को जारी रहेगा. मौके पर कॉलेज मंत्री पवन कुमार, अविनाश कुमार , राहुल कमार, अभिषेक कुमार, प्रीतम, कुंदन कुमार, ऋषभ कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य छात्रों ने कॉलेज की समस्या को लेकर आवाज बुलंद की.