ट्रेन से कटने से छात्र की गयी जान

मंसूरचक : प्रखंड के गणपतौल निवासी उपमुखिया बिंदेश्वरी महतो के 25 वर्षीय पुत्र बीएड छात्र सुबोध कुमार की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त छात्र दलसिंहसराय में अध्ययन करता था. रविवार को सुबोध अपने घर हवासपुर से दलसिंहसराय के लिए रवाना हुआ था. जो देर रात तक घर वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:50 AM
मंसूरचक : प्रखंड के गणपतौल निवासी उपमुखिया बिंदेश्वरी महतो के 25 वर्षीय पुत्र बीएड छात्र सुबोध कुमार की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त छात्र दलसिंहसराय में अध्ययन करता था. रविवार को सुबोध अपने घर हवासपुर से दलसिंहसराय के लिए रवाना हुआ था. जो देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन दी.
इसी बीच किसी ने मोबाइल पर उसके परिजनों को बताया कि सुबोध का शव साठा-दलसिंहसराय के बीच गुमटी नंबर 28 पर रखा हुआ है. इसके बाद परिजन वहां पर पहुंच कर शव को लेकर हवासपुर गांव पहुंचे. शव कई टुकड़ों में बंटा हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि घर से जाने के क्रम में ही उक्त स्थान पर रेलवे गुमटी पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी.
छात्र सुबोध का शव हवासपुर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है. विधायक अवधेश राय, रामाधार ईश्वर, लालबाबू महतो, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, राजद युवा नेता दुलारचंद्र सहनी आदि ने उसकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version