अरहर की खेती कर बनें समृद्ध किसान : डॉ एसएन सिंह
खोदाबंदपुर. हर एक क्षेत्र में लोगों का अपना कैरियर होता है. और वे कैरियर लोग तलाश ही लेते हैं. साथ ही उस क्षेत्र में काम कर अपना नाम रोशन करते हैं. किसानों से खेती कोलोगों को संदेश तो देते ही हैं साथ ही अपना लाभांश भी करते हैं. उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र के टीसी […]
खोदाबंदपुर. हर एक क्षेत्र में लोगों का अपना कैरियर होता है. और वे कैरियर लोग तलाश ही लेते हैं. साथ ही उस क्षेत्र में काम कर अपना नाम रोशन करते हैं. किसानों से खेती कोलोगों को संदेश तो देते ही हैं साथ ही अपना लाभांश भी करते हैं. उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र के टीसी डॉ एसएन सिंह ने कहीं. उन्होंने वर्तमान समय में मालवीय 13 अरहर की प्रजाति के बीच से खेती करने को किसानों से कहा कि जिससे प्रति एकड़ 8-10 क्विंटल अरहर लिया जा सकता है. अभी कृषि विज्ञान केंद्र, खोदाबंदपुर में उक्त प्रजाति का बीच उपलब्ध है, जो भी विकास लेना चाहेंगे. यह बीज बिल्कुल सत्यापित बीज है. इस बीज को 31 जुलाई तक लगाने से उन्नत फसल प्राप्त की जा सकती है.