वेतनमान व 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग
वार्ड सदस्य संघ सह कानू विकास संघ का सम्मेलन तसवीर-बैठक में भाग लेते संघ के नेतातसवीर-5बेगूसराय (नगर). जिला वार्ड सदस्य संघ सह कानू विकास संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन शहर के बाघा सामुदायिक भवन में संघ के संरक्षक योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिले के 90 प्रतिशत वार्ड सदस्य […]
वार्ड सदस्य संघ सह कानू विकास संघ का सम्मेलन तसवीर-बैठक में भाग लेते संघ के नेतातसवीर-5बेगूसराय (नगर). जिला वार्ड सदस्य संघ सह कानू विकास संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन शहर के बाघा सामुदायिक भवन में संघ के संरक्षक योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिले के 90 प्रतिशत वार्ड सदस्य गरीब हैं. 10 प्रतिशत वार्ड सदस्य प्रदेश कमाने चले जाते हैं. वक्ताओं ने वार्ड सदस्यों की आर्थिक जर्जरता को दूर करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को वेतनमान तथा 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग सरकार से की गयी. वक्ताओं ने कहा कि प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी बगैर जांच के न हो. वक्ताओं ने स्पष्ट रू प से कहा कि इसमें अगर सरकार के द्वारा अनदेखी की गयी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. कानू विकास संघ ने सरकार से तांती समाज की तरह कानू समुदाय को भी अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जुलाई माह के अंत तक कानू समाज का एक विशाल सभा होगी, जिसमें बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष चुनचुन देवी, कोषाध्यक्ष शिव साह, अनिता देवी, नंदकिशोर शर्मा, मुनेश्वर साह, सुनीता देवी, धु्रव कुमार, शिवशंकर साह, छोटेलाल साह, गौरव कुमार सिंह, अजीत सिंह, भगवान साह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन उपमुखिया शादाब आलम ने किया.