निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार ने झोंकी ताकत
तसवीर-अंतिम दिन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रत्याशी संजीव कुमार सिंहतसवीर-3बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार चुनाव मैदान में लड़ाई को धारदार बनाने के लिए अंतिम दिन ताकत झोंक दी. उन्होंने बखरी अनुमंडल, तेघड़ा अनुमंडल के मंसूरचक, बछवाड़ा के अलावा बलिया अनुमंडल के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का दौरा कर […]
तसवीर-अंतिम दिन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रत्याशी संजीव कुमार सिंहतसवीर-3बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार चुनाव मैदान में लड़ाई को धारदार बनाने के लिए अंतिम दिन ताकत झोंक दी. उन्होंने बखरी अनुमंडल, तेघड़ा अनुमंडल के मंसूरचक, बछवाड़ा के अलावा बलिया अनुमंडल के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का दौरा कर पंचायत जनप्रतिनिधियों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंचायत प्रतिनिधियों को प्रलोभन देकर बरगला रहे हैं, लेकिन इस बार पंचायत प्रतिनिधि किसी के झांसे में नहीं आनेवाले. इस बार ऐसे लोगों को करारा जवाब देने के लिए जनप्रतिनिधि पूरी तरह से तैयार हैं. अखिल भारतीय पंचायत परिषद के महासचिव मो समर ने कहा कि बेगूसराय और खगडि़या के जनप्रतिनिधि वर्षों से अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं.