डायन का आरोप लगा महिला व उसके पति को पीटा

लाखो . महिला को डायन कह कर प्रताडि़त करने एवं उसके पति तथा सास के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के निपनियां टोला निवासी जयजय राम महतो की पत्नी दुलारी देवी को उसके पड़ोसी परमानंद सिंह के परिवारवालों ने प्रताडि़त करते हुए गंभीर रू प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:04 PM

लाखो . महिला को डायन कह कर प्रताडि़त करने एवं उसके पति तथा सास के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात हो कि लाखो ओपी क्षेत्र के निपनियां टोला निवासी जयजय राम महतो की पत्नी दुलारी देवी को उसके पड़ोसी परमानंद सिंह के परिवारवालों ने प्रताडि़त करते हुए गंभीर रू प से जख्मी कर दिया, जबकि उसके पति जयजयराम सिंह को पेट में छुरा घोंप कर गंभीर रू प से जख्मी कर दिया. सूचना पाकर लाखो ओपी के अध्यक्ष गोपाल पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. पीडि़ता ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.