नीतीश ने बिहार की तकदीर बदली : मंजू

खोदाबंदपुर. बिहार की तसवीर एवं लोगों की तकदीर बदल कर दिखाया है विकास पुरुष नीतीश कुमार ने. उनके शासनकाल में पूर्णरूपेण बिहार बदला है. उक्त बातें चेरियाबरियारपुर की विधायक कुमारी मंजु वर्मा ने खोदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र में हर घर दस्तक देने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे में सड़कों का जाल एवं हर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:04 PM

खोदाबंदपुर. बिहार की तसवीर एवं लोगों की तकदीर बदल कर दिखाया है विकास पुरुष नीतीश कुमार ने. उनके शासनकाल में पूर्णरूपेण बिहार बदला है. उक्त बातें चेरियाबरियारपुर की विधायक कुमारी मंजु वर्मा ने खोदाबंदपुर प्रखंड क्षेत्र में हर घर दस्तक देने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सूबे में सड़कों का जाल एवं हर घर में बिजली की रोशनी देने का काम नीतीश कुमार ने किया. शिक्षा के क्षेत्र में नीतीश कुमार ने अलख जगाया है. इस मौके पर खोदाबंदपुर के मुखिया रामपदारथ महतो, सरपंच कृष्ण मुरारी रजक, प्रवींद्र कुमार राय, चंद्रशेखर वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version