बिहार के विकास मॉडल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत: राजेश

जदयू कार्यकर्ताओं ने चलाया हर घर दस्तक अभियानतसवीर- हर घर दस्तक कार्यक्रम में भाग लेते कार्यकर्तातसवीर- 9नीमाचांदपुरा . प्रदेश जदयू के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में हर घर दस्तक अभियान चलाया. नेतृत्व जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने किया. घर-दर दस्तक देते हुए प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:04 PM

जदयू कार्यकर्ताओं ने चलाया हर घर दस्तक अभियानतसवीर- हर घर दस्तक कार्यक्रम में भाग लेते कार्यकर्तातसवीर- 9नीमाचांदपुरा . प्रदेश जदयू के आह्वान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में हर घर दस्तक अभियान चलाया. नेतृत्व जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने किया. घर-दर दस्तक देते हुए प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की की है. बिहार के विकास मॉडल दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. उन्होंने झूठे वायदे कर सत्ता हासिल करनेवाली सांप्रदायिक ताकतों से बचने की जरूरत है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम विनय सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता महेश राय ने कहा कि शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्रों में बिहार तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के लाखो, कुसमहौत, नीमा, चांदपुरा सहित वीरपुर प्रखंड के अन्य गांवों में हर घर दस्तक दिया. साथ ही बिहार के विकास की चर्चा की. इस अवसर पर चंद्रशेखर पटेल, युवा अध्यक्ष मनोहर महतो, उमेश सदा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version