जमीन पर दिलाया जायेगा दखल कब्जा
बखरी. सरकार द्वारा क्रय की गयी जमीन पर से बेदखल किये गये महादलितों को फिर से कब्जा दिलाया जायेगा. सीओ विक्रम भास्कर झा ने बताया कि प्रखंड के बखरी पूर्वी पंचायत के सुग्गा ग्राम के करीब दो सौ महादलित भूमिहीनों को सरकार द्वारा क्रय कर तीन-तीन डिसमिल भूमि वितरण किया था. किंतु बाद में जोतेदारों […]
बखरी. सरकार द्वारा क्रय की गयी जमीन पर से बेदखल किये गये महादलितों को फिर से कब्जा दिलाया जायेगा. सीओ विक्रम भास्कर झा ने बताया कि प्रखंड के बखरी पूर्वी पंचायत के सुग्गा ग्राम के करीब दो सौ महादलित भूमिहीनों को सरकार द्वारा क्रय कर तीन-तीन डिसमिल भूमि वितरण किया था. किंतु बाद में जोतेदारों ने गरीबों को जमीन से बेदखल कर दिया था. सीओ ने बताया कि आगामी 8 व 9 जुलाई को दखल-दीवानी की कार्रवाई की जायेगी.