अविलंब नामांकन लिया जाये

अभाविप सदस्यों ने एपीएसएम कॉलेज में किया प्रदर्शनतसवीर- प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्यतसवीर- 19गढ़हारा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई द्वारा मंगलवार को एपीएसएम, कॉलेज में कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. अभाविप के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में पहले से दोगुनी राशि लेने का आरोप लगाया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:05 PM

अभाविप सदस्यों ने एपीएसएम कॉलेज में किया प्रदर्शनतसवीर- प्रदर्शन करते अभाविप के सदस्यतसवीर- 19गढ़हारा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरौनी इकाई द्वारा मंगलवार को एपीएसएम, कॉलेज में कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया. अभाविप के सदस्यों ने कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में पहले से दोगुनी राशि लेने का आरोप लगाया. साथ ही प्रोसपेक्टस में बिना अंकित मूल्य के कारण अधिक राशि की वसूली की जाती है. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से नामांकन शुल्क से की गयी वृद्धि राशि, पीजी कॉमर्स की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर अविलंब नामांकन क रने की मांग की है. सदस्यों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉलेज विकास, रख-रखाव सहित अन्य विकास संबंधित कार्यों में ध्यान में रखते हुए थोड़ी-सी वृद्धि की गयी है. पीजी व कॉमर्स की पढ़ाई के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है. आंदोलनकारी छात्रों का नेतृत्व नगर मंत्री रजनीश कुमार ने किया. मौके पर कॉलेज कुंदन कुमार, नीरज कुमार, अवनीश कुमार, गुलशन, जितेंद्र, रवि, अभिमन्यु आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version