जितेंद्र यादव के निधन पर शोक की लहर
साहेबपुरकमाल. राष्ट्रीय आंदोलन के प्रखर नेता शालिग्रामी निवासी 94 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद यादव का निधन बुधवार की सुबह पटना में हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शोक व्यक्त करते हुए शालिग्रामी निवासी ब्रह्मदेव सिंह यादव ने कहा कि स्व यादव स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर नेता थे. […]
साहेबपुरकमाल. राष्ट्रीय आंदोलन के प्रखर नेता शालिग्रामी निवासी 94 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद यादव का निधन बुधवार की सुबह पटना में हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शोक व्यक्त करते हुए शालिग्रामी निवासी ब्रह्मदेव सिंह यादव ने कहा कि स्व यादव स्वतंत्रता आंदोलन के प्रखर नेता थे. वे डॉ राममनोहर लोहिया के करीबी थे और उपेंद्र नारायण मंडल के प्रिय शिष्य रहे. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी का प्रमाणपत्र लेने से यह कह कर इनकार कर दिया था कि हमने राष्ट्र के जिए लड़ा है, उसके बदले में सम्मान लेना तुच्छ है. उनके निधन से समाजवादी विचारधारा को अपूरणीय क्षति हुई है. पूर्व मुखिया विष्णुदेव यादव, मुखिया मीना देवी, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव, बनवारी यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.