रेल कर्मचारियों मे मनाया काला दिवस

गढ़हारा . इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले तीनों शाखाओं ने संयुक्त रूप से काला दिवस मनाया. बैठक के माध्यम से बताया कि डॉ विवेक देव राय के नेतृत्व में हाइ लेवल रिस्ट्रकचरिंग कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जो कर्मचारी विरोधी हैं. साथ ही रेल को खंडित करने की साजिश बताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:05 PM

गढ़हारा . इस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले तीनों शाखाओं ने संयुक्त रूप से काला दिवस मनाया. बैठक के माध्यम से बताया कि डॉ विवेक देव राय के नेतृत्व में हाइ लेवल रिस्ट्रकचरिंग कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, जो कर्मचारी विरोधी हैं. साथ ही रेल को खंडित करने की साजिश बताया. एनएफआइआर के आह्वान पर भी काला दिवस के रूप में विरोध जताया. इसीआरएम कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अनुशंसित विकलांग एवं पत्रकार को मिलनेवाली छूट को बंद करने सहित विभिन्न निर्णय को वापस लेने की मांग भारत सरकार से की है. जब तक सरकार द्वारा अनुशंसित निर्णय वापस नहीं लिये जायेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर संयुक्त महासचिव रामसुंदर सिंह, शाखा सचिव प्रवीण कुमार, हीरा कुमार, मुरारी कुमार, मुकेशचंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version