जब्त दो गाडि़यों को लेकर प्राथमिकी दर्ज
मंसूरचक . बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने वाली दो गाडि़यों को जब्त किया गया था. इस मामले में जांच के बाद मंसूरचक थाने में मजिस्ट्रेट भरत प्रसाद ने प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के समर्थक गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया नुरू ल्लाह अंसारी […]
मंसूरचक . बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने वाली दो गाडि़यों को जब्त किया गया था. इस मामले में जांच के बाद मंसूरचक थाने में मजिस्ट्रेट भरत प्रसाद ने प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के समर्थक गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया नुरू ल्लाह अंसारी के खिलाफ मंसूरचक थाने में 39/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बताया जाता है कि चुनाव के दौरान दो गाड़ी जब्त की गयी थी. समर्थक के द्वारा विक्टा गाड़ी संख्या जे एफ 05 एच 928 एवं बोलेरो गाड़ी जे एच 10 जे 7301 से मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने-पहुंचाने का काम किया जा रहा था.