180 पंचायत रोजगार सेवक बरखास्त
हड़ताल से वापस नहीं आने पर लिया गया निर्णयपंचायत से संबंधित अभिलेख, मोबाइल, सीम कार्ड 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कार्यक्रम पदाधिकारी को जमा करने का दिया गया है आदेश बेगूसराय(नगर). लंबे समय से पंचायत रोजगार सेवकों के द्वारा सरकार के बीच जारी गतिरोध के मद्देनजर आखिर कर बड़ी संख्या में पंचायत रोजगार सेवकों पर […]
हड़ताल से वापस नहीं आने पर लिया गया निर्णयपंचायत से संबंधित अभिलेख, मोबाइल, सीम कार्ड 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कार्यक्रम पदाधिकारी को जमा करने का दिया गया है आदेश बेगूसराय(नगर). लंबे समय से पंचायत रोजगार सेवकों के द्वारा सरकार के बीच जारी गतिरोध के मद्देनजर आखिर कर बड़ी संख्या में पंचायत रोजगार सेवकों पर गाज गिर ही गयी. जिले के 180 पंचायत रोजगार सेवकों को संविदा से जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इस संबंध में उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के पत्रांक 235273 और पत्रांक 235966 के आलोक में पंचायत रोजगार सेवक के हड़ताल पर से वापस नहीं आने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संविदा रद्द की जा रही है. इसके साथ ही डीडीसी ने सभी पंचायत रोजगार सेवकों से अपनी-अपनी पंचायत से संबंधित अभिलेख, मोबाइल,सीम कार्ड 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कार्यक्रम पदाधिकारी को जमा करने का आदेश दिया है. डीडीसी ने कहा कि कागजात व अन्य सामान नहीं जमा करने के आलोक में न्यायसंगत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एक साथ 180 पंचायत रोजगार सेवकों की संविदा रद्द किये जाने से बुधवार को गांव से लेकर शहर तक चर्चाओं का बाजार गरम रहा. : संविदा से हटाये गये पंचायत रोजगार सेवकों की प्रखंडवार संख्या-:प्रखंड संख्याबेगूसराय- 22बरौनी- 12बछवाड़ा- 15बखरी- 10बलिया- 12भगवानपुर- 11चेरियाबरियारपुर-11छौड़ाही- 09खोदाबंदपुर- 04मंसूरचक- 05मटिहानी- 15वीरपुर- 07डंडारी- 07शाम्हों- 01एस कमाल-13नावकोठी- 02तेघड़ा- 16गढ़पुरा- 08