259 छात्राओं के बीच लेखन सामग्री वितरित
बरौनी रिफाइनरी में बालिका उत्थान योजना के तहत बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ने बांटी सामग्रीबेगूसराय (कार्यालय). बरौनी रिफाइनरी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 18 जनवरी, 2015 को भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी के […]
बरौनी रिफाइनरी में बालिका उत्थान योजना के तहत बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक ने बांटी सामग्रीबेगूसराय (कार्यालय). बरौनी रिफाइनरी के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने 18 जनवरी, 2015 को भारत सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बरौनी रिफाइनरी के द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना बालिका उत्थान योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना में कक्षा एक से पांच तक की छात्राओं को पर्याप्त संख्या में लेखन सामग्री जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल, स्कूल बैग आदि दिये जाते हैं. इसके तहत बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने कैलाशपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जाकर इस योजना के महत्व को शिक्षकों के बीच रखा. कक्षा एक से पांच के 259 छात्राओं के बीच लेखन सामग्री वितरण किया . इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान कृष्ण दास सहित अन्य शिक्षकों ने बरौनी रिफाइनरी के द्वारा चलायी गयी इस योजना की प्रशंसा की. उक्त विद्यालय के चयन करने के लिए निदेशक को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर एसएस राधव, महाप्रबंधक के साथ मान्यता प्राप्त यूनियन के संजीव कुमार ऑफिसर एसोसिएशन के आशुतोष पांडेय तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.