कारगिल भवन में है कड़ी सुरक्षा
विधान परिषद चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी अंतिम चरण में तसवीर-कारगिल भवन में मतगणना की तैयारीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य 10 जुलाई को किया जायेगा. समाहरणालय स्थित कारगिल भवन के उपरि तल्ल कक्ष को वज्रगृह बनाया गया है. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कारगिल भवन के अंदर आने-जाने […]
विधान परिषद चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी अंतिम चरण में तसवीर-कारगिल भवन में मतगणना की तैयारीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य 10 जुलाई को किया जायेगा. समाहरणालय स्थित कारगिल भवन के उपरि तल्ल कक्ष को वज्रगृह बनाया गया है. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कारगिल भवन के अंदर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. वहीं कारगिल विजय भवन में मतगणना का कार्य किया जायेगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी हैं. कारगिल सभा भवन के अंदर मतगणना को लेकर बांस-बल्ले की घेराबंदी कर अंदर की व्यवस्था को दुरुस्त की जा रही है. मतगणना के लिए अलग-अलग टेबुल लगाने का भी काम अंतिम चरण में है. कारगिल विजय भवन के बाहर एवं समाहरणालय के आसपास मतगणना के दिन कड़ी चौकसी बरती जायेगी. मतगणना केंद्र के अंदर सिर्फ पासवाले व्यक्ति ही अंदर प्रवेश कर पायेंगे. इसके लिए चेक पोस्ट बनाया जा रहा है. दूसरी ओर मतदान समाप्ति के बाद एवं 10 जुलाई को होने वाली मतगणना पर प्रत्याशी समेत बेगूसराय एवं खगडि़या जिले की निगाहें टिकी हुई हंै. हर कोई परिणाम की जानकारी पाने के लिए उत्सुक है. विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के सर्मथकों के द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बता कर प्रत्याशी को सांत्वना दे रहे हैं.