शिक्षक के निधन पर स्कूल में शोक की लहर

तसवीर- सदर अस्पताल में गमगीन लोगतसवीर-12बेगूसराय (नगर). गंगा ग्लोबल के शिक्षक मनीष रंजन की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद स्कूल में शोक की लहर छा गयी. स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार ने कहा कि यह अत्यंत ही दर्दनाक हादसा है. मौके पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने नम आंखों से शिक्षक को श्रद्धांजलि दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:05 PM

तसवीर- सदर अस्पताल में गमगीन लोगतसवीर-12बेगूसराय (नगर). गंगा ग्लोबल के शिक्षक मनीष रंजन की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद स्कूल में शोक की लहर छा गयी. स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार ने कहा कि यह अत्यंत ही दर्दनाक हादसा है. मौके पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने नम आंखों से शिक्षक को श्रद्धांजलि दी. मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंंच गये. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उक्त हादसा अत्यंत ही दु:खद है. भगवान मृतक के परिजनों को इस शोक सहने की क्षमता दें.