सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे रामवदन सिंह : सांसद
कांग्रेस नेता रामबदन सिंह को दी श्रद्धांजलितसवीर- श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर- 15तसवीर- सभा में उपस्थित भीड़तसवीर 16तेघड़ा. कांग्रेस नेता रामवदन सिंह के निधन पर बरौनी-दो मधुरापुर में सर्वदलीय शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि स्व रामवदन बाबू अपने सामाजिक व […]
कांग्रेस नेता रामबदन सिंह को दी श्रद्धांजलितसवीर- श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर- 15तसवीर- सभा में उपस्थित भीड़तसवीर 16तेघड़ा. कांग्रेस नेता रामवदन सिंह के निधन पर बरौनी-दो मधुरापुर में सर्वदलीय शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि स्व रामवदन बाबू अपने सामाजिक व राजनीतिक जीवन में गरिमा बनाये रखा. वे सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे. अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कुंवर ने की. संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन सिंह गांधी ने किया. विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि रामवदन बाबू ने आजीवन गांधीवादी विचारधारा का पालन किया. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, शांति स्वामी, रामविलास सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, तेघड़ा प्रखंड समन्वयक रौशन कुमार राय, कुमार रत्नेश पूर्व मंत्री रामदेव राय, विधायक ललन कुंवर, चुनचुन राय, भाकपा अंचल मंत्री जूलूम सिंह, किसान नेता दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.