10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव की मतगणना जिले ही नहीं पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिणाम की जानकारी के लिए लोग दिन के 10 बजे ही उत्सुक थे लेकिन मतगणना का कार्य धीमा होने से लोगों का आक्रोश काफी बढ़ रहा था. परिणाम में हो रहे काफी बिलंब से बाहर […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव की मतगणना जिले ही नहीं पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिणाम की जानकारी के लिए लोग दिन के 10 बजे ही उत्सुक थे लेकिन मतगणना का कार्य धीमा होने से लोगों का आक्रोश काफी बढ़ रहा था. परिणाम में हो रहे काफी बिलंब से बाहर खड़े समर्थकों में सब्र का बांध टूट रहा था. धीरे-धीरे समाहरणालय के बाहर लोगों की भीड़ काफी जमा हो गयी.
लोगों के द्वारा हो-हंगामा करना शुरू कर दिया गया. हो-हंगामे के बाद स्थिति काफी बेकाबू हो गयी. स्थिति गंभीर होते देख आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी समाहरणालय के बाहर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गये. बताया जाता है कि एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार की बढ़त को लेकर बाहर खड़े बड़ी संख्या में समर्थक काफी उत्साहित थे.
समर्थकों का कहना था कि जिला प्रशासन अविलंब जीत की घोषणा करे. घोषणा में हो रहे विलंब को लेकर कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ बाहर खड़े थे. उनका कहना था कि जब तक एनडीए प्रत्याशी की जीत की घोषणा नहीं कर दी जाती है, तब तक हमलोग शांत नहीं होंगे. इसी बीच एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार बाहर आकर अपने समर्थकों को शांत करते हुए कहा कि आपलोग धैर्य बनाये रखें. सब कुछ ठीक रहेगा. इसके बाद भी उत्साहित कार्यकर्ता जीत की घोषणा और अपने प्रत्याशी के स्वागत के लिए आतुर हो रहे थे.
बेगूसराय के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ हो जहां चुनाव के परिणाम को लेकर इतनी फजीहत हुई. लोगों में यह चर्चा था कि प्रशासनिक विफलता के चलते इस परिणाम को आने में विलंब हुई. हालांकि जिला प्रशासन मतगणना के दौरान अपनी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का दावा करती रही. जो भी हो बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव का परिणाम लंबे समय तक लोगों के लिए यादगार साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें