आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों ने किया हंगामा

साहेबपुरकमाल. आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. तोड़-फोड़ की भी कोशिश की गयी, परंतु पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों की भीड़ लगी थी. बारी-बारी से छात्रों का आवेदन लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:04 AM

साहेबपुरकमाल. आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों ने शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. तोड़-फोड़ की भी कोशिश की गयी, परंतु पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि जाति, आय व आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर छात्रों की भीड़ लगी थी. बारी-बारी से छात्रों का आवेदन लिया जा रहा था. इसी क्रम में कंप्यूटर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से कार्य बाधित हो गया. इसी पर छात्रों का समूह उग्र होकर हंगामा करने लगा और कार्यालय के गेट में जोर-जोर से धक्का मारने लगा. स्थिति बेकाबू होते देख कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारी को दी. उग्र छात्रों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया और तकनीकी खराबी दूर होने पर कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ हो गया.

Next Article

Exit mobile version