बारिश से धान बुआई का कार्य शुरू
खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदाबंदपुर, फफौत, सागी, दौलतपुर, बरियापुर पश्चिम, बरियारपुर के निचले भागों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में कुछ दिनों से […]
खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदाबंदपुर, फफौत, सागी, दौलतपुर, बरियापुर पश्चिम, बरियारपुर के निचले भागों में किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में कुछ दिनों से हो रही बारिश से किसान खुश दिख रहे हैं.