प्रतियोगिता परीक्षा में तकनीकी कोर्स की उपयोगिता पर कार्यशाला
तसवीर-2,3-दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन करते अतिथि एवं भाग लेती छात्राएंबेगूसराय (नगर). आज के बदलते परिवेश में तकनीकी शिक्षा के बगैर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है. तकनीकी दक्ष बन कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है. उक्त बातें शहर वीपीएस कैंपस, विश्वनाथ नगर […]
तसवीर-2,3-दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन करते अतिथि एवं भाग लेती छात्राएंबेगूसराय (नगर). आज के बदलते परिवेश में तकनीकी शिक्षा के बगैर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है. तकनीकी दक्ष बन कर प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बहुत ही आसान हो जाता है. उक्त बातें शहर वीपीएस कैंपस, विश्वनाथ नगर में आयोजित कार्यशाला में संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज कल जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षा होती है. उसमें अधिकतर परीक्षा ऑनलाइन होती है. ऑनलाइन परीक्षा देने का मतलब तकनीकी शिक्षित होना. तकनीकी शिक्षा के लिए अभी भारत सरकार की डिजिटल साक्षरता मिशन का काम जोरों पर चल रहा है. इसके माध्यम से लोग कंप्यूटर साक्षर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता परीक्षा के साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बिना तकनीकी शिक्षा के आप एक कदम भी नहीं बढ़ सकते हैं. मौके पर बीएसआर क्लासेज के भूपेंद्र कुमार ने तकनीकी शिक्षा की महत्ता पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस मौके पर वीपीएस कंप्यूटर के आइटी विशेषज्ञ राज रौशन, संजीव कुमार समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा.