कार्यकर्ताओं की इच्छाशक्ति से ेहुई जीत : संजय

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-17बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह, प्यार, आशीष व दृढ़ इच्छाशक्ति से रजनीश कुमार की जीत हुई है. जब चुनाव धन-बल, बाहुबल प्रभावी भूमिका का निर्वहण करने लगता है, तब एनडीए के कार्यकर्ता अपने विचार एवं निष्ठा से उसका मुकाबला करते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

तसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-17बेगूसराय (नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह, प्यार, आशीष व दृढ़ इच्छाशक्ति से रजनीश कुमार की जीत हुई है. जब चुनाव धन-बल, बाहुबल प्रभावी भूमिका का निर्वहण करने लगता है, तब एनडीए के कार्यकर्ता अपने विचार एवं निष्ठा से उसका मुकाबला करते हैं और अग्निपरीक्षा में सफल होते हैं. यही एनडीए कार्यकर्ता की खूबसूरती है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से कहीं. नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहली बार हमने बेगूसराय लोकसभा चुनाव जीता, विधान पार्षद का सीट जीता और अब आखिरी धक्का विधानसभा का चुनाव है, उसे भी कार्यकर्ताओं के बल पर जीत कर अहंकार नीतीश कुमार के विधायक को धूल चटा कर स्वच्छ और समृद्ध बेगूसराय देंगे. जिलाध्यक्ष ने बेगूसराय एवं खगडि़या के तमाम मतदाताओं को इस जीत के लिए बधाई दी. रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा संपूर्ण विकास के लिए ठाने हैं. बेगूसराय ही नहीं संपूर्ण बिहार की जनता नीतीश के साथ लालू के आ जाने से दहशत में हैं. अब पीछे लौट कर लालटेन युग में नहीं जाना चाहते हैं. मौके पर भाजपा नेता नवीन कुमार, जयराम दास, मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.