जीत के बाद रजनीश ने मंदिर में की पूजा

तसवीर-लखनपुर मंदिर से पूजा करने के बाद समर्थकों के साथ रजनीश कुमारतसवीर-18भगवानपुर . बेगूसराय-खगडि़या निकाय के चुनाव में विजयी होने के बाद नवनिर्वाचित विधान पार्षद रजनीश कुमार अपने गृह क्षेत्र लखनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री कुमार क्षेत्र के लखनपुर, वनवारीपुर, रसलपुर, मेहदौली, अतरू आ चौक, हनुमान चौक सहित भगवानपुर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

तसवीर-लखनपुर मंदिर से पूजा करने के बाद समर्थकों के साथ रजनीश कुमारतसवीर-18भगवानपुर . बेगूसराय-खगडि़या निकाय के चुनाव में विजयी होने के बाद नवनिर्वाचित विधान पार्षद रजनीश कुमार अपने गृह क्षेत्र लखनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्री कुमार क्षेत्र के लखनपुर, वनवारीपुर, रसलपुर, मेहदौली, अतरू आ चौक, हनुमान चौक सहित भगवानपुर प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलते हुए इस जीत के लिए आभार प्रकट किया. इस मौके पर कार्तिक सिंह, अजनीश सिंह, अजय कुमार, अनिल पासवान, सिकंदर महतो, अवनीश झा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.