बहदरपुर गांव के कुमार सत्यम ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लहराया सफलता का परचम
तसवीर-सत्यमतसवीर-20बेगूसराय(नगर). कुमार सत्यम ने संघ लोक सेवा आयोग में 468 वां रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. कुमार सत्यम की इस सफलता पर संपूर्ण परिवार ने उसे बधाई दी है. ज्ञात हो कि कुमार सत्यम ने विद्या बिहार, पूर्णिया से 10 वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर सीबीएसइ बोर्ड में भारत […]
तसवीर-सत्यमतसवीर-20बेगूसराय(नगर). कुमार सत्यम ने संघ लोक सेवा आयोग में 468 वां रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. कुमार सत्यम की इस सफलता पर संपूर्ण परिवार ने उसे बधाई दी है. ज्ञात हो कि कुमार सत्यम ने विद्या बिहार, पूर्णिया से 10 वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर सीबीएसइ बोर्ड में भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया था.12 वीं की परीक्षा उसने डीपीएस, आरकेपुरम से 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुआ. आइआइटी, खड़गपुर से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पास होकर रेलेवे ट्रैफिक में ओडि़शा के पारादीप में पदस्थापित हैं. कुमार सत्यम के पिता अजय कुमार केंद्रीय जल आयोग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.