केंद्र सरकार की खुली कलई : अर्जुन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरौनी प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंहतसवीर-5(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). कांग्रेस के पूर्व घोषित बिहार विरोधी नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बरौनी प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरौनी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय उपवास व धरना दिया. जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने […]
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरौनी प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना तसवीर-धरने को संबोधित करते युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंहतसवीर-5(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). कांग्रेस के पूर्व घोषित बिहार विरोधी नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के तहत शनिवार को बरौनी प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरौनी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय उपवास व धरना दिया. जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त भारत का राग अलापनेवाली केंद्र की एनडीए सरकार की कलई खुल गयी है. इंटक जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक जुमलेबाजी ही सिद्ध हो रही है. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मोदी का बिहार विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है. कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर कर रही है. धरने को प्रदेश सचिव अनुपम कुमार अन्नू, बद्री सिंह, मुकेश प्रसाद, अजीत कुमार, पप्पू कुमार, राम प्रवेश शर्मा, मो इसलाम, मो कबीर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल किशोर राय ने की व मंच संचालन युवा कांग्रेस के ओम प्रकाश सिंह ने किया. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चार सूत्री मांगों का स्मारपत्र बीडीओ ओम राजपूत को सौंपा.
