सर्पदंश से युवक की मौत
बरौनी . तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव में 12 नंबर रेलवे गुमटी के समीप शनिवार की रात सर्पदंश से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि स्व रामानंद चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी रात में अपने घर के सामने दालान पर बैठा था. इसी दौरान किसी विषधर सांप ने […]
बरौनी . तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव में 12 नंबर रेलवे गुमटी के समीप शनिवार की रात सर्पदंश से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. तेघड़ा पुलिस ने बताया कि स्व रामानंद चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी रात में अपने घर के सामने दालान पर बैठा था. इसी दौरान किसी विषधर सांप ने उसे डस लिया. बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए तेघड़ा के सरकारी अस्पताल में भरती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.