यूपीएससी में सत्यम ने 468 वां स्थान लाया

तसवीर-सत्यमतसवीर-4बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड के बहदरपुर गांव के कुमार सत्यम ने संघ लोक सेवा आयोग में 468 वां रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. कुमार सत्यम की इस सफलता पर संपूर्ण परिवार ने उसे बधाई दी. कुमार सत्यम ने विद्या विहार, पूर्णिया से 10 वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

तसवीर-सत्यमतसवीर-4बेगूसराय (नगर). बेगूसराय सदर प्रखंड के बहदरपुर गांव के कुमार सत्यम ने संघ लोक सेवा आयोग में 468 वां रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. कुमार सत्यम की इस सफलता पर संपूर्ण परिवार ने उसे बधाई दी. कुमार सत्यम ने विद्या विहार, पूर्णिया से 10 वीं की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर सीबीएसइ बोर्ड में भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया था. 12 वीं की परीक्षा डीपीएस, आरकेपुरम से 94 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुआ. आइआइटी, खड़गपुर से बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा में पास होकर रेलेवे ट्रैफिक में ओड़शा के पारादीप में पदस्थापित है. कुमार सत्यम के पिता अजय कुमार केंद्रीय जल आयोग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.

Next Article

Exit mobile version