विधानसभास्तरीय सम्मेलन को लेकर बैठक
बखरी. स्थानीय केशरी धर्मशाला, बखरी में रविवार को जदयू विधानसभास्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामबलि महतो ने की. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि विधानसभा तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुटने की जरूरत है. कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने कहा कि एमएलसी […]
बखरी. स्थानीय केशरी धर्मशाला, बखरी में रविवार को जदयू विधानसभास्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामबलि महतो ने की. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि विधानसभा तैयारी में कार्यकर्ताओं को अभी से ही जुटने की जरूरत है. कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव से हताशा होने की जरूरत नहीं. आम जनता महागंठबंधन के साथ है. बैठक में संचालन समिति का गठन किया गया. इस मौके पर बेगूसराय के जिला प्रभारी सत्यप्रकाश नारायण, उपेंद्र पासवान, रामशरण राय, उप मुख्यपार्षद दिनेश पाठक, विष्णुदेव मालाकार, संजीत कुमार महतो, भोला महतो आदि मौजूद थे.