अब हरित ग्राम कार्यक्रम की होगी शुरूआत : पुट्टू

बेगूसराय (नगर). नगर निगम के महापौर कार्यालय में रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर सदस्य ओमप्रकाश भारद्वार उर्फ पुट्टू ने कहा कि साइकिल यात्रा की शुरुआत पर्यावरणीय उद्देश्यों को लेकर की गयी. इसको लेकर बसस्टैंड, बेगूसराय से काली स्थान चौक तक पौधारोपण के लिए स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

बेगूसराय (नगर). नगर निगम के महापौर कार्यालय में रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर सदस्य ओमप्रकाश भारद्वार उर्फ पुट्टू ने कहा कि साइकिल यात्रा की शुरुआत पर्यावरणीय उद्देश्यों को लेकर की गयी. इसको लेकर बसस्टैंड, बेगूसराय से काली स्थान चौक तक पौधारोपण के लिए स्थल चयन किया गया है. दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में हरियाली लाने के उद्देश्य से हरित ग्राम अभियान की शुरुआत की जा रही है. सदर प्रखंड की सूजा पंचायत से इसकी शुरुआत होगी. इस अवसर पर सदर बीडीओ रविशंकर कुमार, मुखिया चरित्र सदा, कुंदन झा, चंदन कुमार, सूरज कुमार, अनुराग कुमार, अमित जायसवाल, नितेश रंजन आदि उपस्थित थे.