गंदगी व जलजमाव से लोग त्रस्त

लोहियानगर में महामारी फैलने की आशंकाबेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के लोहियानगर के लोग भगवान भरोसे हैं. यहां के लोगों की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. बारिश होने के बाद जलजमाव एवं बारिश समाप्त होने के बाद सड़ांध पानी और गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो जाता है. ऐसे तो पूरे लोहियानगर की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

लोहियानगर में महामारी फैलने की आशंकाबेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के लोहियानगर के लोग भगवान भरोसे हैं. यहां के लोगों की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. बारिश होने के बाद जलजमाव एवं बारिश समाप्त होने के बाद सड़ांध पानी और गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो जाता है. ऐसे तो पूरे लोहियानगर की स्थिति बरसात में भयावह हो जाती है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी दक्षिणी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को होती है, जहां सड़क नहीं रहने एवं जलजमाव की समस्या गंभीर है. अगर लगातार बारिश होती रही तो कई लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है. अगर बारिश रुक गयी तो बाद में जलनिकासी नहीं होने के चलते जमा पानी दो-चार दिन में सड़ कर लोगों का जीना मुश्किल कर देता है. इस दिशा में कई बार निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन से ठोस पहल करने की मांग की गयी, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाया है. स्थानीय पार्षद कुमकुम कुमारी ने बताया कि लोहियानगर में सड़क, जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है. बरसात के मौसम में यहां की स्थिति काफी भयावह हो जाती है. निगम पार्षद ने लोहियानगर के दक्षिणी हिस्सा समेत अन्य जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने एवं जलजमाव समेत यहां की अन्य समस्याओं के लिए ठोस रणनीति बनाने की मांग निगम एवं जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version