नीतीश-लालू एक ही सिक्के के दो पहलू : कुशवाहा

रालोसपा का चेरियाबरियारपुर विधानसभास्तरीय सम्मेलन तसवीर- राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहना कर स्वागत करते कार्यकर्तातसवीर 16खोदाबंदपुर . सूबे में जंगल राज से त्रस्त जनता ने अपनी हुंकार भर दी है. बिहार में एनडीए की सरकार बने, ताकि आये दिन हो रही बिहार में लूट-खसोट, हत्या, भ्रष्टाचार खत्म हो सके. आम जनता चैन से रहे. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

रालोसपा का चेरियाबरियारपुर विधानसभास्तरीय सम्मेलन तसवीर- राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहना कर स्वागत करते कार्यकर्तातसवीर 16खोदाबंदपुर . सूबे में जंगल राज से त्रस्त जनता ने अपनी हुंकार भर दी है. बिहार में एनडीए की सरकार बने, ताकि आये दिन हो रही बिहार में लूट-खसोट, हत्या, भ्रष्टाचार खत्म हो सके. आम जनता चैन से रहे. उक्त बातें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के दौरान किसान उच्च विद्यालय, तारा बरियारपुर में कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जनता ने वर्तमान विधान परिषद निकाय चुनाव से आगाह कर दिया है कि अब उनके झांसे में लोग आनेवाले नहीं हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद ने कहा कि जंगल राज को खात्मा के लिए एकजुट होना पड़ेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव उर्मिला पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सह दलित महादलित प्रकोष्ठ के हरेराम पासवान, प्रदेश महासचिव डॉ संजू प्रिया, विधानसभा प्रभारी रामध्यान महतो, जुल्फिकार अली, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता रामकुमार महतो ने की. मंच संचालन कार्यकारी अध्यक्ष श्यामबिहारी वर्मा ने किया. कार्यकर्ताओं ने श्री कुशवाहा को बुके, पाग, तलवार और फूल मालाओं से स्वागत किया. मौके पर रामशोभित कुशवाहा, हरिशंकर सिंह, अंगद कुशवाहा, विरेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे.