समस्याएं दूर नहीं होने पर होगा प्रदर्शन

बखरी. प्रखंड क्षेत्र की राटन पंचायत के बगरस में एंटी करप्शन इंडिया के बैनर तले जनसभा की गयी. इसमें विभिन्न समस्यायों पर चर्चा हुई. अध्यक्षता करते हुए राज्याध्यक्ष विरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस पंचायत में सरकारी तंत्र की मिलीभगत से योजनाओं में लूट मची है. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

बखरी. प्रखंड क्षेत्र की राटन पंचायत के बगरस में एंटी करप्शन इंडिया के बैनर तले जनसभा की गयी. इसमें विभिन्न समस्यायों पर चर्चा हुई. अध्यक्षता करते हुए राज्याध्यक्ष विरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस पंचायत में सरकारी तंत्र की मिलीभगत से योजनाओं में लूट मची है. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए लोगों को विरोध करना होगा. प्रशासन की उपेक्षा से कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर जला है. इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. पीसीसी सड़क व विद्यालय भवन निर्माण में स्टिमेट की अनदेखी की गयी है. सभा में 15 दिनों के भीतर बिजली की समस्या दूर नहीं होने पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बबलू कुमार, देवनंदन, दशरथ, राजा कुमार, सकलदेव सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version