शहर में जारी है बिजली की आंखमिचौनी

समस्या का निदान नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन करने की चेतावनीबिजली विभाग में फोन किया जाता है तो कोई जवाब नहीं मिलताबेगूसराय(नगर). शहरी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है. 24 घंटे में बिजली का आने और जाने का क्रम जारी रहता है. नतीजा है कि इस ऊमस भरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

समस्या का निदान नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने दी आंदोलन करने की चेतावनीबिजली विभाग में फोन किया जाता है तो कोई जवाब नहीं मिलताबेगूसराय(नगर). शहरी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या गंभीर बनी हुई है. 24 घंटे में बिजली का आने और जाने का क्रम जारी रहता है. नतीजा है कि इस ऊमस भरी गरमी में बिजली के उपभोक्ताओं की परेशानी काफी बढ़ गयी है. सबसे बड़ी बात यह है कि बिजली में खराबी आने के बाद जब बिजली कार्यालय उपभोक्ताओं के द्वारा फोन किया जाता है तो उस फोन को कोई रिसिव करनेवाला नहीं होता है. बिजली कर्मचारी फोन को कार्यालय में पलट कर रख देते हैं. इसके चलते फोन करनेवाले लोगों को हमेशा इंगेज टोन मिलता है. अगर कभी फोन लग भी जाये तो समस्याओं को कोई सुननेवाला नहीं होता है. शहरी क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी के चलते लोगों को ऊमस भरी गरमी का सामना करने के साथ-साथ पानी की समस्या के लिए भी जूझना पड़ता है. सबसे अधिक बिजली की कटौती रात में की जाती है. जब लोग पूरे दिन थक कर अपने घर पहुंचते हैं कि कुछ घंटे थकावट को दूर कर लिया जायेगा, लेकिन बिजली की स्थिति उनकी थकावट को दूर करने के बदले और बढ़ा देती है. बिजली विभाग की इस लचर व्यवस्था से तंग आकर उपभोक्ता अब आंदोलन के मूड में आ गये हैं. बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व निगम कांग्रेस अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी ने कहा कि अगर बिजली विभाग इस समस्या को 15 दिनों के अंदर दूर नहीं करता है तो निगम क्षेत्र की जनता को एकजुट कर बिजली कार्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version