जेल में बंद शुटरवा पर दर्जनों मामले हैं दर्ज
सीसीए अपराधीबेगूसराय (नगर). चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट से लेकर खोदाबंदपुर थाने के दर्जनों आपराधिक मामलो में संलिप्त अजीत कुमार उर्फ शुटरवा सीसीए के तहत जेल में बंद है. बरौनी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चांद निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ शुटरवा अपने आपराधिक मामलों को लेकर हर समय चर्चा में […]
सीसीए अपराधीबेगूसराय (नगर). चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट से लेकर खोदाबंदपुर थाने के दर्जनों आपराधिक मामलो में संलिप्त अजीत कुमार उर्फ शुटरवा सीसीए के तहत जेल में बंद है. बरौनी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चांद निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अजीत कुमार सिंह उर्फ शुटरवा अपने आपराधिक मामलों को लेकर हर समय चर्चा में बना रहा. विगत एक दशक से ज्यादा समय तक अपराध की दुनिया में शुटरवा पर पुलिस की पकड़ अब काफी मजबूत हो चुकी है. शुटरवा के विरुद्ध चेरियाबरियारपुर थाने में कांड संख्या 51/08, खोदाबंदपुर थाने में कांड संख्या 38/11 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. खोदांबदपुर थाना कांड संख्या 44/09, 27/09, 36/09, 44/09 और 10/11 के तहत विभिन्न धारा लगाये गये हैं. चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या 60/09 और 9/10 के तहत भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर 22 मई, 2016 तक सीसीए लगा रहेगा.
