वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें
रेल आइजी ने किया जीआरपी का निरीक्षणतसवीर- निरीक्षण करते रेल आइजीतसवीर 6बरौनी. रेल महानिरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को जीआरपी, बरौनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, कांडों से संबंधित फाइलों का समय पर निष्पादन करने, ट्रेनों में रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में सजग व […]
रेल आइजी ने किया जीआरपी का निरीक्षणतसवीर- निरीक्षण करते रेल आइजीतसवीर 6बरौनी. रेल महानिरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को जीआरपी, बरौनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, कांडों से संबंधित फाइलों का समय पर निष्पादन करने, ट्रेनों में रेलयात्रियों की सुरक्षा के आलोक में सजग व सतर्क रहने, नशाखुरानी गिरोह पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न कांडों की फाइलों व दस्तावेजों का अवलोकन किया. इस मौके पर बरौनी जंकशन के रेल इंस्पेक्टर बाबूलाल राम, जीआरपी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.