अधिवक्ता न्यायिक कार्य से आज अलग रहेंगे
बेगूसराय (कोर्ट). बिहार बार कौंसिल के आह्वान पर सभी अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ के अधिवक्ता बुधवार को न्यायालय में कार्य से अलग रहेंगे. न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए विजिलेंस को अधिकार देने को लेकर बार कौंसिल ने यह आह्वान किया है. बार कौंसिल की इस मांग पर अधिवक्तओं ने […]
बेगूसराय (कोर्ट). बिहार बार कौंसिल के आह्वान पर सभी अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ के अधिवक्ता बुधवार को न्यायालय में कार्य से अलग रहेंगे. न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए विजिलेंस को अधिकार देने को लेकर बार कौंसिल ने यह आह्वान किया है. बार कौंसिल की इस मांग पर अधिवक्तओं ने समर्थन करते हुए स्वच्छ न्याय की बात कही.