व्यवसायी से 13 लाख लूटे

संवाददाता, बेगूसराय (सदर) .मुफस्सिल थाने की पनहांस कृषि बाजार समिति के समीप दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने फल व्यवसायी मो जावेद से 13 लाख, 10 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने मो जावेद को गोली मार कर गंभीर रू प से घायल कर दिया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 11:09 PM

संवाददाता, बेगूसराय (सदर) .मुफस्सिल थाने की पनहांस कृषि बाजार समिति के समीप दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने फल व्यवसायी मो जावेद से 13 लाख, 10 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने मो जावेद को गोली मार कर गंभीर रू प से घायल कर दिया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-मंझौल एसएच 55 को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जिले में गिर रही कानून व्यवस्था के विरोध में पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सूचना पाकर मुफस्सिल व लोहियानगर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फल व्यवसायी मो सलीम का पुत्र मो जावेद व सलीम का भतीजा मो इरशाद रुपये लेकर बाजार समिति स्थित स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहे थे. बेगूसराय शहर से ही अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. मौका देख कर अपराधियों ने व्यवसायी को अपने कब्जे में ले लिया. वे उनसे रुपये से भरा झोला छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी पर गोली चला दी. इसके बाद वे व्यवसायी से रुपये छीन कर फरार हो गये. मंझौल संवाददाता के अनुसार, फल व्यवसायी से लूटपाट के बाद संदेह के आधार पर तीन मोटरसाइकिल सवारों को सिउरी पुल के पास से बेगूसराय की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवकों में पहसारा गांव के एक एवं छतौना गांव के दो युवक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version