हादसे में युवक की मौत
बीहट (बेगूसराय) . एफसीआइ थाने के बीहट मकससपुर टोला निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ कामदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. बताया जाता है कि वह साइकिल से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रतन चौक के निकट बाबा लाइन होटल के सामने […]
बीहट (बेगूसराय) . एफसीआइ थाने के बीहट मकससपुर टोला निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ कामदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी. बताया जाता है कि वह साइकिल से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रतन चौक के निकट बाबा लाइन होटल के सामने जीरोमाइल की ओर से बीडीए 5714 नंबर के बालू लदे ट्रक ने पीछे से उसे ठोकर मार दी. इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी साइकिल पर सवार दिनेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार भी आंशिक रू प से घायल हो गया. सूचना पाकर एफसीआइ के अवर निरीक्षक रामशंकर पासवान ने मौके पर पहुंच कर ट्रकचालक मुंगेर निवासी कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक का खलासी फरार हो गया. इधर, शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.