कर्मी से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

बलिया (बेगूसराय) . अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले के धरने के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने बलिया के डीसीएलआर कार्यालय के कर्मचारी भोला कुमार के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की. बलिया अनुमंडल कार्यालय, बलिया नगर पंचायत, प्रखंड, अंचल और स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारियों ने आरोपित गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 11:18 PM

बलिया (बेगूसराय) . अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भाकपा माले के धरने के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने बलिया के डीसीएलआर कार्यालय के कर्मचारी भोला कुमार के साथ मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग की. बलिया अनुमंडल कार्यालय, बलिया नगर पंचायत, प्रखंड, अंचल और स्वास्थ्य विभाग के सरकारी कर्मचारियों ने आरोपित गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शंकर मोची ने कहा कि आये दिन सरकारी कर्मचारी पर हमला हो रहा है. इसके कारण कर्मचारी असुरक्षित हो गये हैं. इसलिए पुलिस हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करे. साथ ही दोषी व्यक्तियों पर शीघ्र कार्रवाई करे. धरने की अध्यक्षता अनुमंडल कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जय प्रकाश महतो ने की. संबोधन कर्मचारी संघ के नेता सत्येंद्र क ुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, शंभु कुमार, रूपम कुमारी, रिजवाना, कविघोष, सरफराज, अनिल कुमार चंदन कुमार, राजीव नयन, मो युनुस, मनोज कुमार, मो प्रवेज, मो मुर्तजा अंसारी, हिमांशु कुमार, शशि क ुमार, विजय कुमार आदि शामिल थे.