जीडी कॉलेज में नामांकन की दूसरी सूची जारी
बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में विज्ञान में नामांकन के लिए दूसरी सूची प्रकाशित कर दी गयी. भौतिकी विषय में सामान्य के लिए 84, बीसी के लिए 83, बीसी महिला 79, ईबीसी 82, एसी 75, रसायन में सामान्य के लिए 82, बीसी के लिए 80, महिला 78, ईबीसी 80 और एससी के लिए […]
बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में विज्ञान में नामांकन के लिए दूसरी सूची प्रकाशित कर दी गयी. भौतिकी विषय में सामान्य के लिए 84, बीसी के लिए 83, बीसी महिला 79, ईबीसी 82, एसी 75, रसायन में सामान्य के लिए 82, बीसी के लिए 80, महिला 78, ईबीसी 80 और एससी के लिए 74 प्रतिशत अंक रखा गया है. वहीं गणित विषय में जीडी कॉलेज के सामान्य छात्रों के लिए 93 प्रतिशत, बीसी 90, बीसी महिला 86, इबीसी 92, एससी 83, जंतु विज्ञान के लिए सामान्य के लिए 73, बीसी 70, महिला 69, ईबीसी 70 और एससी के लिए 61 प्रतिशत अंक नामांकन के लिए रखा गया है.